हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025,
मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र स्थित राजरानी होटल में जुए का बड़ा अड्डा पकड़ा गया है। पुलिस ने होटल से 17 लाख रुपये नकद के साथ 32 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह होटल बीजेपी नेता अंकित मोतला का बताया जा रहा है। मामले के खुलासे के बाद क्षेत्राधिकारी (सीओ) दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल से डीआईजी कलानिधि नैथानी ने स्पष्टीकरण मांगा है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी अंकित मोतला पर पहले से 6 मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित नहीं किया गया, जिससे डीआईजी नाराज़ हैं। उन्होंने इस लापरवाही पर जवाब तलब किया है। DIG ने कहा कि क्षेत्र में शराब, जुआ और सट्टा जैसे अवैध कामों के लिए अब संबंधित सीओ ही जवाबदेह होंगे।
छापेमारी के बाद दौराला थाने के थानाध्यक्ष उत्तम सिंह राठौर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, अंकित मोतला को एसीजेएम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। DIG ने साफ किया है कि यदि संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।