• Home
  • मेरठ,
  • मेरठ: 18 जून से शुरू होगा व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान, FIR दर्ज करने की चेतावनी
Image

मेरठ: 18 जून से शुरू होगा व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान, FIR दर्ज करने की चेतावनी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: गुरुवार 12 जून 2025 मेरठ

मेरठ। इंटीग्रेटेड डवलपमेंट प्लान के तहत शहर के विकास कार्यों को गति देने से पहले जिला प्रशासन ने मेरठ को अतिक्रमण मुक्त करने का संकल्प लिया है। गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस अभियान की रूपरेखा तय की गई। 18 जून से जिला प्रशासन, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की संयुक्त टीमें शहर में अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान शुरू करेंगी। खास बात यह है कि अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।

नोटिस, मुनादी और लाल चिन्ह के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण जिलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं। अतिक्रमण वाले स्थानों पर लाल चिन्ह अंकित किए गए और मुनादी भी कराई गई। इसके बावजूद, जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अपर नगर आयुक्त बृजेश सिंह ने कहा कि नगर निगम ने शहर के उन सभी स्थानों को चिह्नित कर लिया है, जहां जानबूझकर अतिक्रमण किया गया है। इन स्थानों पर लाल चिन्ह, मुनादी और नोटिस की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। कुछ जगहों पर मुनादी बाकी है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।

लाल चिन्ह लगते ही कई जगहों पर हटाया गया अतिक्रमण एडीएम ने बताया कि शहर के कई इलाकों में लाल चिन्ह लगाने के दो दिन बाद ही लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया। हालांकि, जिन स्थानों पर अभी भी अतिक्रमण बरकरार है, वहां 18 जून से अनिश्चितकाल के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक शहर पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता।

अतिक्रमण का हाल: एनएच और प्रमुख सड़कों पर भारी कब्जा नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, शहर के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़कों पर बड़े पैमाने पर अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण मौजूद है:

  • एनएच-58: 230 स्थानों पर अस्थायी और 80 स्थानों पर स्थायी अतिक्रमण।
  • एनएच-235 (मेरठ-बुलंदशहर): 26 स्थानों पर अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण।
  • एनएच-119: 77 स्थानों पर अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण।
  • लोक निर्माण विभाग: 10 मार्गों पर अतिक्रमण।
  • एलसीआरटी: 10 स्थानों पर अस्थायी अतिक्रमण।
  • नगर निगम की सड़कें: हापुड़ अड्डा चौराहा से लिसाड़ी गेट, बच्चा पार्क से घंटाघर, छतरी वाले पीर से मंजूर चौराहा, बच्चा पार्क से पश्चिमी कचहरी मार्ग और ईव्ज चौराहे से अंबेडकर चौराहे तक अतिक्रमण।

नगर निगम की पांच प्रमुख सड़कों पर भी अतिक्रमण नगर निगम के अंतर्गत पांच प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या गंभीर है। इनमें हापुड़ अड्डा चौराहा से लिसाड़ी गेट, बच्चा पार्क से घंटाघर, छतरी वाले पीर से मंजूर चौराहा, बच्चा पार्क से पश्चिमी कचहरी मार्ग और ईव्ज चौराहे से अंबेडकर चौराहे तक की सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों को 13 जून तक अतिक्रमण और जाम मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

सख्ती से लागू होगी कार्रवाई जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने में किसी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी। नगर आयुक्त के निर्देश पर पहले ही पांच प्रमुख सड़कों पर दुकानों के आगे लाल निशान लगाए जा चुके हैं और दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा बुलडोजर से कार्रवाई होगी।

मेरठवासियों से अपील जिला प्रशासन और नगर निगम ने मेरठवासियों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और स्वयं अतिक्रमण हटाकर शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने में योगदान दें। इस अभियान का उद्देश्य न केवल अतिक्रमण हटाना, बल्कि मेरठ को एक आकर्षक और सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित करना है।

Releated Posts

मैं सरकारी गाड़ी में नहीं बैठूंगा…गाड़ी पीछे नहीं हटेगी-संगीत सोम

मेरठ में योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान संगीत सोम की गाड़ी पुलिस ने रोकी मेरठ, 20 जुलाई…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर किया स्वागत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 मेरठ, 20 जुलाई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

मेरठ -NCR मेडिकल कॉलेज की मान्यता में घूसखोरी का मामला, बीजेपी नेता, पूर्व MLC सरोजिनी के बेटी पर मुकदमा दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 मेरठ | NCR मेडिकल कॉलेज, खरखौदा से जुड़े घूसकांड ने सियासी…

मेरठ से वाराणसी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस का विस्तार, 27 अगस्त से चलेगी ट्रेन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 मेरठ। रेलवे मंत्रालय ने मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top