• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ में 23 मई को वृहद रोजगार मेला: 1400 से अधिक पदों पर होगा चयन
Image

अलीगढ़ में 23 मई को वृहद रोजगार मेला: 1400 से अधिक पदों पर होगा चयन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 20 मई : 2025

अलीगढ़, 20 मई 2025 : क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय आईटीआई एवं राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) के संयुक्त तत्वावधान में 23 मई 2025 को सुबह 10 बजे से एक वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के औद्योगिक आवास स्थल आईटीआई रोड, पुलिस चौकी के सामने आयोजित होगा। इस मेले में लगभग 15 कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें करीब 1400 से अधिक पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही प्रमुख कंपनियां:

  • अशोका लीलैण्ड
  • जी लॉग लॉजिस्टिक प्रा0 लि0, नोयडा
  • मानसी गंगा बिल्डर्स एंड इंजी0 प्रा0 लि0, अलीगढ़
  • एनआईआईटी, दिल्ली
  • विजन इंडिया सर्विस, नोयडा
  • टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर, अलीगढ़
  • पोस्टेरिटी प्रा0 लि0, नोयडा
  • ईएफएस प्रा0 लि0, सुडियाल
  • तथा अन्य कंपनियां

रोजगार मेले में निम्नलिखित पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी:

  • सिक्योरिटी सर्विस
  • मार्केटिंग
  • अकाउंटेंट
  • प्रोडक्शन एसोसिएट
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • सेल्स
  • वेलनेस एडवाइजर
  • सुपरवाइजर
  • स्टोर इंचार्ज
  • पैकिंग इंचार्ज
  • टेली-कालर

इन पदों के लिए हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.टेक, बीबीए, एमबीए आदि विभिन्न योग्यताओं वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया कि इच्छुक और पंजीकृत उम्मीदवार रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in एवं राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। केवल ऑनलाइन पंजीकृत उम्मीदवार ही रोजगार मेले में भाग ले पाएंगे।

रोजगार मेले में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को साथ लेकर आना होगा:

  • पंजीकरण कार्ड (एक्स-10)
  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति एवं फोटोकॉपी
  • फोटो पहचान पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • रिज्यूमे (CV)

अतिरिक्त जानकारी:

रोजगार मेले में उपलब्ध रिक्तियों का विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल पर देखा जा सकता है। किसी भी प्रकार की असुविधा या जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। संपर्क नंबर: 0571-2403304

यह रोजगार मेला युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। सभी योग्य उम्मीदवार समय पर अपने दस्तावेज लेकर रोजगार मेले में उपस्थित हों और अपने करियर को नई ऊँचाइयों तक ले जाएं।

Releated Posts

प्रधानमंत्री 2 अगस्त को करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 लाइव प्रसारण वाराणसी से, देशभर के किसान होंगे जुड़े प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र…

ग्रामवार प्रारंभ हुआ गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन 2025-26, किसानों से सहयोग की अपील

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 अलीगढ़, 01 अगस्त 2025 – आगामी पेराई सत्र 2025-26 के लिए अलीगढ़…

अलीगढ़: आयोजित होगा आकांक्षा हाट, “वोकल फॉर लोकल” को मिलेगा बढ़ावा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 गंगीरी में 6 से 12 अगस्त तक अलीगढ़/गंगीरी 01 अगस्त 2025 (सू.वि.)…

अटेवा का ज़बरदस्त प्रदर्शन: NPS, निजीकरण और स्कूल मर्जर के खिलाफ फूटा आक्रोश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025📍 अलीगढ़ | 01 अगस्त 2025 अटेवा ने निकाला रोष मार्च 01 अगस्त…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top