• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ में सुरक्षित हैं 5000 से अधिक ईवीएम यूनिट, डीईओ ने किया सुरक्षा का पुनः सत्यापन
Image

अलीगढ़ में सुरक्षित हैं 5000 से अधिक ईवीएम यूनिट, डीईओ ने किया सुरक्षा का पुनः सत्यापन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 20 मई : 2025
अलीगढ़, 20 मई 2025 |

अलीगढ़ में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) संजीव रंजन ने ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य वेयरहाउस में रखी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करना था।

डीईओ संजीव रंजन ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप वेयरहाउस की सुरक्षा को परखा गया है। इस प्रक्रिया में सभी संबंधित अधिकारियों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयरहाउस की सील खोली गई और वहां संरक्षित ईवीएम मशीनों की स्थिति का अवलोकन किया गया।

इस मौके पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) पंकज कुमार ने जानकारी दी कि वेयरहाउस में वर्तमान में 5356 बैलेट यूनिट, 5747 कंट्रोल यूनिट, और 5630 वीवीपैट मशीनें पूरी तरह संरक्षित एवं सुरक्षित स्थिति में रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी यूनिट्स की गिनती और स्थिति की पुष्टि के बाद पुनः सीलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें सभी राजनैतिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई।

सुरक्षा के लिहाज़ से वेयरहाउस पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है। परिसर में सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और सुरक्षा बल भी तैनात हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की निरीक्षण प्रक्रिया से पारदर्शिता बनी रहती है और जनविश्वास मजबूत होता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की चूक की गुंजाइश न रहे।

Releated Posts

अलीगढ़: रक्षाबंधन पर मानव उपकार संस्था ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, भावुक हुए जवान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मानव उपकार संस्था ने एक अनोखा और भावुक कर…

अलीगढ़ में नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क में डोरी नगर के इलाके में एक दिल दहला देने वाली…

अलीगढ़ रिंग रोड परियोजना को मिली रफ्तार — डीपीआर को मिली मंजूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़ की बहुप्रतीक्षित रिंग रोड परियोजना को महायोजना में मंजूरी मिलने के बाद अब इस…

AMU ने India Today 2025 रैंकिंग में मज़बूत स्थान हासिल किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 9 अगस्त 2025 – अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top