• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया
Image

अलीगढ़: रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14 मई : 2025,

अलीगढ़: 14 मई को रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में मातृ दिवस को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष दिन पर स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और माताओं ने मिलकर इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। माताओं की उत्साही भागीदारी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण बिंदु रैंप वॉक रही, जिसमें माताओं ने अपनी भव्य उपस्थिति से सबका दिल जीत लिया। रैंप वॉक में भाग लेने वाली माताओं को विभिन्न आकर्षक उपाधियाँ दी गईं। “रैंप की रानी” का ताज निकुंज की माँ के सिर सजा, वहीं “शाइनिंग मदर” की उपाधि वर्तिका की माँ को मिली। अंजली कुमारी की माँ को “स्टाइलिश मदर” के अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही अक्षिता और अथर्व की माताओं को कॉन्सोलेशन प्राइज से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाली माताओं ने विभिन्न बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लुक्स को अपनाया। किसी ने मुमताज़ का रूप धारण किया, तो किसी ने रेखा, माधुरी दीक्षित, अमीषा पटेल और श्रीदेवी के अंदाज़ में रैंप पर जलवा बिखेरा। इन सभी माताओं ने अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके अलावा, आयोजन के दौरान कई मनोरंजन खेलों का भी आयोजन किया गया। माताओं ने इन खेलों में पूरी उत्साह से भाग लिया, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया। कार्यक्रम के अंत में दो लकी ड्रा विजेताओं की घोषणा की गई, और “मदर ऑफ द डे” लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया, जिसने कार्यक्रम में रोमांच का वातावरण पैदा कर दिया।

इस भव्य आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री एस.ओ. लोधा और श्री अंकित कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती अपर्णा मौजूद थीं। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ा दी।

कार्यक्रम में शामिल अन्य प्रमुख बातें:

  • माताओं के रैंप वॉक के दौरान बॉलीवुड के विभिन्न रूपों की झलक देखने को मिली।
  • मनोरंजन के दौरान कई खेल और गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
  • “मदर ऑफ द डे” लकी ड्रा ने आयोजन को और भी रोमांचक बना दिया।
  • स्कूल की प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

Releated Posts

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025

1. एएमयू छात्रा नौशीन शान ने यूथ पार्लियामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.एससी.…

तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 04 दिसंबर 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज…

दिसंबर में आयोजित होगा ‘टीका उत्सव’: डीएम ने दिए निर्देश, सभी स्कूल–मदरसों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की धीमी उपलब्धियों को देखते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top