हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 5 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़, : सांसद सतीश गौतम के भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की प्रदेश परामर्शदात्री समिति के चेयरमैन बनने के बाद बुधवार को जब वह पहली बार दिल्ली से अलीगढ़ पहुंचे तो शहर में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कई स्थानों पर फूल-मालाओं से लादकर उनका अभिनंदन किया गया।
विद्या नगर स्थित आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष चौ. कृष्णपाल सिंह, जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, शाल्यराज सिंह, जिला मंत्री अवध सिंह बघेल, मुकेश सिंह, गौरव शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे।

नगर पंचायत चंडौस के चेयरमैन मोनू लोधी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पालिका सिंह, चेयरमैन संजय शर्मा, लोढ़ा मंडल अध्यक्ष विक्रांत शर्मा, नानऊ से पूर्व विधायक रामसेवक कटियार, सुभाष शर्मा, संजय शर्मा, राम अवतार शर्मा सहित नगर के प्रमुख भाजपा नेता उपस्थित रहे।
सांसद गौतम के स्वागत में निकाली गई भव्य रैली
विद्या नगर से सांसद के नेतृत्व में रैली निकाली गई, जो रामघाट रोड, सारसौल बायपास, खुर्जा बायपास होते हुए कई क्षेत्रों से होकर गुजरी। रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने ‘सांसद जिंदाबाद’ और ‘एफसीआई चेयरमैन मुबारक हो’ के नारे लगाए।

इस दौरान व्यापारी संगठनों और समाजसेवियों ने भी उनका स्वागत किया। रेलवे रोड, डुबई मार्केट, गांधी आई हॉस्पिटल, कुंजीलाल स्वीट्स सहित कई स्थानों पर फूल बरसाए गए।
सांसद बोले: जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा दायित्व
सांसद सतीश गौतम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एफसीआई जैसे महत्वपूर्ण विभाग में उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अलीगढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।