• Home
  • अलीगढ
  • डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय बैठक, छात्रहित पर हुआ मंथन
Image

डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय बैठक, छात्रहित पर हुआ मंथन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 29 अगस्त 2025। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा एडेड एवं राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ अंतर्विभागीय बहुउद्देश्यीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों तक विभिन्न शासकीय योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुँचाना तथा शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करना रहा।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वर्ष में तीन बार विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा हर शनिवार मच्छर पर वार अभियान चलाया जाता है। विद्यालयों को निर्देशित किया गया कि प्रार्थना सभा में छात्रों को इन अभियानों के बारे में जागरूक करें। साथ ही राष्ट्रीय डी-वार्मिंग दिवस पर एल्बेंडाजोल की गोली सभी छात्रों को खिलाने और आयरन-फॉलिक एसिड की गोलियां आरबीएसके टीम द्वारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। विद्यालय स्तर पर नशा मुक्ति अभियान को भी प्रभावी ढंग से संचालित करने पर जोर दिया गया।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारी विनीत मलिक ने छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी और कहा कि कई विद्यालय समय पर डेटा अग्रसारित नहीं करते, जिससे छात्र वंचित रह जाते हैं। जिलाधिकारी ने 30 अगस्त तक हर हाल में सभी विद्यालयों को डेटा लॉक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 2 अक्टूबर को छात्रवृत्ति का वितरण कराया जाएगा। इसी क्रम में अभ्युदय योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

प्रोबेशन विभाग के अधिकारी अजित कुमार ने कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी, जिसके अंतर्गत परिवार की अधिकतम दो बेटियों को छह चरणों में आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना पर भी विमर्श हुआ।

पुलिस और परिवहन विभाग ने छात्रों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने पर बल दिया। यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं किसी महामारी से कम नहीं हैं। वहीं संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवेश कुमार ने रोड सेफ्टी योजना और राहगीर योजना की जानकारी देते हुए बताया कि नेक कार्य करने वाले व्यक्तियों को 25,000 रुपये की धनराशि से सम्मानित किया जाता है और दुर्घटना पीड़ितों को डेढ़ लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है। विद्यार्थियों को यातायात संबंधी जानकारी के लिए एआई चैटबॉट नंबर 8005441222 उपलब्ध कराया गया।

आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ पंकज कुमार ने विद्यालयों को आठ आवश्यक सेफ्टी उपकरण उपलब्ध कराने पर जोर दिया और आपदा प्रबंधन क्लब की भूमिका पर प्रकाश डाला। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों को बेसिक आपदा प्रबंधन कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह ने गुणवत्ता संवर्धन, प्रोजेक्ट अलंकार और इंस्पायर अवार्ड योजना पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय की असेम्बली विद्यालय का हृदय है और प्रत्येक विद्यालय में पीतल का घंटा अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

बैठक में प्रधानाचार्यों ने भी अपने सुझाव रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि लंबे समय बाद एडेड विद्यालयों के संवर्धन की योजना लागू की गई है, इसलिए प्रधानाचार्यगण इसे बच्चों के भविष्य निर्माण में सार्थक अवसर के रूप में लें। इस बैठक में कुल 132 एडेड एवं राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Releated Posts

नगर निगम का महाबली गरजा, 100 फुटा रोड से अतिक्रमण हटा – वर्ल्ड क्लास सड़क का रास्ता साफ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मुख्य संवाददाता । अलीगढ़। सीएम ग्रिड योजनांतर्गत स्वर्ण जयंती नगर की 100 फुटा रोड पर…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़ में पार्किंग व्यवस्था सुधार को लेकर पार्किंग प्रबन्ध समिति की पहली बैठक सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में शहर की पार्किंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़ पुलिस ने 82 लाख की चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

अलीगढ़। थाना गांधीपार्क क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हार्डवेयर कारोबारी शिवम मित्तल के घर हुई करोड़ों की चोरी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़: साध्वी वृंदा किशोरी के भजनों पर भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर में द्वितीय गणेश महोत्सव के अंतर्गत आयोजित भजन संध्या में…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top