हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:16 जुलाई 2025
अलीगढ़ – शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक मैरिस रोड को जलभराव की समस्या से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बुधवार को करीब दो किलोमीटर का पैदल निरीक्षण करते हुए मैरिस रोड, केला नगर, जीवनगढ़ और जाफरी ड्रेन का स्थलीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रुके हुए ड्रेनेज प्रोजेक्ट को पुनः गति देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय सीएनडीएस, जल निगम और जलकल विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय पार्षदों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर वर्तमान जलनिकासी व्यवस्था की जानकारी ली और स्थायी समाधान पर चर्चा की।
63 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम
अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत करीब 63 करोड़ रुपये की लागत से एक व्यापक ड्रेनेज सिस्टम का प्रस्ताव पहले ही तैयार किया जा चुका है, जिसमें मैरिस रोड के पानी को केला नगर व जीवनगढ़ होते हुए जाफरी ड्रेन से जोड़ने की योजना है। हालांकि जीवनगढ़ की तंग गलियां, बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर और स्थानीय आपत्तियों के कारण यह प्रोजेक्ट वर्षों से अटका हुआ था।
हालिया समीक्षा बैठक में इस समस्या को प्राथमिकता देते हुए नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द स्थलीय निरीक्षण कर रुके हुए कार्यों का समाधान सुनिश्चित किया जाए।
सड़क के बीच बनेगा अंडरग्राउंड प्रीकास्ट नाला
नगर आयुक्त ने बताया कि चूंकि मैरिस रोड अत्यधिक व्यस्त और संवेदनशील मार्ग है, इसलिए यहां ओपन नाले की बजाय सड़क के मध्य में अंडरग्राउंड प्रीकास्ट नाली का निर्माण कराया जाएगा। यह नाली कम खुदाई में अधिक प्रभावी जलनिकासी की सुविधा देगी। इसके लिए सीएनडीएस व जल निगम को तत्काल विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
लगभग 80 हज़ार की आबादी को होगा लाभ
इस प्रस्तावित कार्य से मैरिस रोड, केला नगर, जीवनगढ़ और अन्य जुड़ी हुई कॉलोनियों की जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान होगा। इससे करीब 80 हजार नागरिकों और कई पार्षद वार्डों को राहत मिलेगी। स्थानीय पार्षदों और नागरिकों ने नगर आयुक्त की सक्रियता की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि वर्षों पुरानी समस्या अब खत्म होने वाली है।