हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में अखिलेश्वर मंदिर प्रांगण में महिलाओं को स्वदेशी ईको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं वितरित की गईं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्रकृति और नदियों को प्रदूषण से बचाना है।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक गोविंद जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे प्रकृति संरक्षण का भी पर्व बनाना आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मिट्टी और प्राकृतिक रंगों से बनी प्रतिमाओं का ही उपयोग करें ताकि विसर्जन के बाद नदियों और तालाबों में प्रदूषण न फैले।
महिलाओं ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की ईको-फ्रेंडली प्रतिमाएं न केवल पर्यावरण की रक्षा करेंगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल और स्वच्छ प्रकृति का संदेश भी देंगी।