हिन्दुस्तान मिरर | 7 जुलाई 2025
अलीगढ़, 07 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के तत्वावधान में 08 जुलाई को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक क्वार्सी कृषि फार्म स्थित बहुउद्देशीय किसान कल्याण केन्द्र में दोपहर 12:30 बजे आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर हाल ही में नियुक्त हुए प्रान्तीय एवं जिला पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, साथ ही संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के माध्यम से एसोसिएशन संगठनात्मक मजबूती को रेखांकित करते हुए अपनी आगामी रणनीति और दिशा तय करेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन्स के नवनियुक्त प्रान्तीय व जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।
जिलाध्यक्ष देव प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौहान प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे। इस वार्ता का उद्देश्य संगठन की भूमिका, कार्यप्रणाली तथा कर्मचारियों की समस्याओं और उनके समाधान पर मीडिया को अवगत कराना रहेगा। उन्होंने जिले के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें।
इस आयोजन को लेकर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों में उत्साह देखा जा रहा है। यह कार्यक्रम संगठनात्मक सुदृढ़ता और पारदर्शिता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।