हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 26 जून 2025
FASTag अब सिर्फ टोल टैक्स भरने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसके जरिए पार्किंग फीस, ट्रैफिक चालान, इंश्योरेंस प्रीमियम और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग जैसी सेवाओं के भुगतान की सुविधा भी मिलेगी। सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इसे एक मल्टी-यूज़ डिजिटल प्लेटफॉर्म के तौर पर विकसित करने की दिशा में काम कर रही है।

बुधवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय और फिनटेक कंपनियों के साथ मिलकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया। इस बैठक का उद्देश्य FASTag की बहुउपयोगी संभावनाओं की खोज करना और इसमें फिनटेक क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देना था।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि FASTag को एक ऐसा मजबूत प्लेटफॉर्म बनाया जाए, जिससे जनता को अधिक सुविधा मिले और ट्रांसपोर्ट व मोबिलिटी सर्विसेज को प्रभावी तरीके से मैनेज किया जा सके।
ट्रैफिक जाम से राहत देगा नया टोल सिस्टम
वर्कशॉप में ‘मल्टी लेन फ्री फ्लो’ (MLFF) सिस्टम पर भी चर्चा हुई, जिसमें वाहन बिना रुके टोल प्लाजा से गुजर सकते हैं और टोल राशि स्वतः कट जाती है। इस तकनीक से जहां टोल संग्रहण पारदर्शी और कुशल होगा, वहीं टोल प्लाजा पर जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।
वर्तमान में बैंकों द्वारा जारी किए गए करीब 11 करोड़ FASTag के जरिए सरकार डिजिटल भुगतान और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और अधिक सहज व विस्तृत बनाने की दिशा में अग्रसर है।