हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025
पुरी ओडिशा: पुरी के गुंडिचा मंदिर के पास रविवार सुबह जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। यह हादसा सुबह 4 बजे से 5 बजे के बीच सारधाबली क्षेत्र में हुआ, जब हजारों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए एकत्रित हुए थे।
मृतकों की पहचान
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रेमकांत मोहंती (80), बसंती साहू (36) और प्रभाती दास (42) के रूप में की गई है।
कैसे हुई भगदड़?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले से ही भारी भीड़ जमा थी और अचानक दो ट्रक अंदर आने की कोशिश करने लगे। संकरी जगह, रथों के पास बिखरे ताड़ के लट्ठों और कथित पुलिस की कम उपस्थिति ने हालात और बिगाड़ दिए। इससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
सरकार की प्रतिक्रिया
राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा,
“तीन लोगों की मौत वाली इस त्रासदी ने हमें बहुत दुखी किया है। हम पूरी जांच करेंगे और लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
पहले ही घोषित हो चुकी थी स्वास्थ्य आपात स्थिति
यह हादसा उस हेल्थ इमरजेंसी के एक दिन बाद हुआ है, जिसमें भीड़ और थकावट के कारण 750 से अधिक श्रद्धालु बेहोश हो गए थे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 230 श्रद्धालुओं को संक्रामक रोग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 520 को जिला अस्पताल ले जाया गया।
एक श्रद्धालु की हालत नाज़ुक बताई जा रही है और उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।