हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 24 मई : 2025
नोएडा: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी से प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दौरे पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी है।
मंत्री ओपी राजभर ने कहा, “पीड़ित परिवारों से मिलना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन देश को कटघरे में खड़ा करना सही नहीं है। राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, तब-तब भारत को कटघरे में खड़ा करते हैं। वे जिस देश में रहते हैं, उसी देश की विदेश में जाकर निंदा करते हैं।”
शनिवार को पुंछ पहुंचे राहुल गांधी ने पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा भी उनके साथ मौजूद रहे।
राहुल गांधी ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा का दौरा भी किया, जो पाकिस्तानी गोलाबारी की चपेट में आ चुका है। वहां जाकर उन्होंने प्रभावितों की समस्याएं सुनी और कहा:
“यह एक बड़ी त्रासदी है, जिसमें कई लोगों की जान गई है और बहुत नुकसान हुआ है। मैंने प्रभावित लोगों से बात की, उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की, और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं राष्ट्रीय स्तर पर उनके मुद्दों को उठाऊं, जो मैं जरूर करूंगा।”
तारिक हमीद कर्रा ने भी कहा कि पुंछ में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और राहुल गांधी ने प्रभावित परिवारों से मिलकर उनके हालात को करीब से जाना।
“आज पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिला। टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तान – ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ उठाते हैं। उनके हौसले को सलाम है। पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं – उनकी मांगें और मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर ज़रूर उठाऊंगा।”
ओम प्रकाश राजभर के बयान से यह साफ है कि उत्तर प्रदेश सरकार के गठबंधन सहयोगी कांग्रेस सांसद के इस दौरे को एक राजनीतिक मुद्दे के रूप में देख रहे हैं। राजभर ने राहुल गांधी पर देश की छवि को विदेशों में खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह तरीका सही नहीं है।