हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025,
मेनका गांधी की संस्था ने दर्ज कराई रिपोर्ट
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चौबारी निवासी भूरा नामक युवक ने पशु क्रूरता की हदें पार करते हुए एक जंगली बिल्ली को बेरहमी से मार डाला।
बताया जा रहा है कि बिल्ली ने भूरा का एक कबूतर खा लिया था, जिससे नाराज़ होकर उसने बिल्ली को बोरी में बंद किया और फिर ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बिल्ली के शव को बच्चों से तालाब में फिंकवा दिया गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पीपुल फॉर एनिमल संस्था के धीरज पाठक ने कैंट थाने में आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की संस्था इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।