• Home
  • गोंडा
  • गोंडा मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, एसओ बाल-बाल बचे
Image

गोंडा मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, एसओ बाल-बाल बचे

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 20 मई : 2025

गोंडा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सोमवार की आधी रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया। यह मुठभेड़ उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के सोनौली गांव के पास हुई। मारे गए बदमाश की पहचान सोनू उर्फ भुर्रे निवासी कादीपुर, करनैलगंज के रूप में हुई है, जिस पर हत्या, लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत 48 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल के अनुसार, 24 अप्रैल को उमरी थाना क्षेत्र के डिक्सिर गांव में चोरी के दौरान हुई हत्या में सोनू की संलिप्तता सामने आई थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी। सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि सोनू सोनौली गांव के पास मौजूद है। इस पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली।

जैसे ही पुलिस ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, उसने फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक गोली एसओ की बुलेट-प्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली सोनू को लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोनू उर्फ भुर्रे गोंडा जिले का कुख्यात अपराधी था और लंबे समय से पुलिस को चकमा देता आ रहा था। उसके खिलाफ गोंडा सहित अन्य जिलों में 48 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या, लूट, अपहरण, चोरी और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम ने साहस का परिचय दिया और एक बड़े अपराधी को ढेर कर इलाके में शांति और कानून व्यवस्था को मजबूत किया। घायल एसओ की हालत ठीक है और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है, क्योंकि वह बुलेट-प्रूफ जैकेट पहने हुए थे।

इस मुठभेड़ के बाद इलाके में दहशत का माहौल शांत हुआ है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान भी चलाया है ताकि किसी अन्य बदमाश की मौजूदगी का पता चल सके। मुठभेड़ में मारे गए सोनू की मौत को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है।

Releated Posts

गोंडा: पुलिस लाइन में फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ प्रशिक्षण में शामिल होने वाला युवक गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 24 जून 2025 गोंडा: जिले की पुलिस लाइन में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में…

ByByHindustan Mirror NewsJun 24, 2025

गोंडा में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला, पूर्व प्रधान, सचिव समेत 17 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: गुरुवार 19 जून 2025 गोंडा गोंडा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के तहत अपात्र लोगों…

ByByHindustan Mirror NewsJun 19, 2025

गोंडा: रास्ते के विवाद में पोल्ट्री फार्म संचालक की हत्या, जबरन जहर पिलाने का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 20 मई : 2025इलाज के अभाव में तोड़ी दम, पत्नी बेहोश, परिवार में मचा…

ByByHindustan Mirror NewsMay 20, 2025

गोंडा : बरौली गांव में अवैध मदरसे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी स्कूल की जमीन को कराया मुक्त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 7 मई : 2025, गोंडा (उत्तर प्रदेश), 7 मई 2025 – उत्तर प्रदेश के गोंडा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top