हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
मुंबई के वडाला इलाके में ऑनलाइन ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मात्र एक लीटर दूध ऑनलाइन ऑर्डर करने की कोशिश की, लेकिन यह साधारण-सा प्रयास उनकी ज़िंदगी की जमा-पूंजी छीन ले गया। साइबर अपराधियों ने उनके तीन बैंक खातों से दो दिनों में 18.5 लाख रुपये निकाल लिए।
दूध कंपनी का अधिकारी बनकर किया झांसा
पुलिस के अनुसार, घटना 4 अगस्त को हुई। महिला को एक फोन कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को दूध सप्लाई कंपनी का अधिकारी “दीपक” बताया। उसने महिला को एक लिंक भेजा और कहा कि दूध का ऑर्डर करने के लिए उस पर क्लिक करना आवश्यक है। साथ ही उसने महिला को कॉल डिस्कनेक्ट न करने और दिए गए निर्देशों का पालन करने का दबाव डाला।
कॉल लगभग एक घंटे तक चला, जिससे महिला असहज हो गई और उसने फोन काट दिया। अगले दिन उसी नंबर से फिर कॉल आया। इस बार महिला से निजी जानकारियां मांगी गईं और इसी दौरान ठगों ने उसके मोबाइल को हैक कर लिया।
तीन बैंक खातों से उड़ाए 18.5 लाख रुपये
जब महिला को शक हुआ तो वह बैंक पहुंचीं। वहां उन्हें जानकारी मिली कि उनके खाते से 1.7 लाख रुपये पहले ही निकल चुके हैं। बाद की जांच में सामने आया कि उनके बाकी दो खाते भी पूरी तरह खाली कर दिए गए हैं। कुल मिलाकर महिला से 18.5 लाख रुपये की ठगी की गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लिंक पर क्लिक करते ही महिला का फोन साइबर अपराधियों के नियंत्रण में चला गया था। उन्होंने ओटीपी और बैंक डिटेल्स हासिल कर रकम उड़ा ली।
पुलिस जांच और लोगों के लिए चेतावनी
मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और साइबर अपराध शाखा जांच में जुट गई है। पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि किसी भी अज्ञात लिंक या संदिग्ध कॉल पर भरोसा न करें। केवल आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ही भुगतान करें। इस तरह की लापरवाही आर्थिक तबाही का कारण बन सकती है।