हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
देहरादून/हरिद्वार, 12 जुलाई 2025:
उत्तराखंड पुलिस ने राज्य में सक्रिय फर्जी बाबाओं के खिलाफ कड़ा अभियान शुरू करते हुए “ऑपरेशन कालनेमी” नाम से विशेष कार्रवाई शुरू की है। इस अभियान का उद्देश्य ऐसे लोगों की पहचान और गिरफ्तारी करना है जो साधु-संतों के वेश में धर्म की आड़ लेकर जनता को ठगते हैं और समाज में अंधविश्वास फैलाते हैं।

पहले ही दिन 38 फर्जी बाबा गिरफ्तार
ऑपरेशन के पहले ही दिन देहरादून और हरिद्वार में कुल 38 फर्जी बाबाओं को पकड़ा गया। इनमें कई ऐसे लोग शामिल हैं जिनका कोई धार्मिक या आध्यात्मिक पृष्ठभूमि नहीं है, लेकिन वे भगवा वस्त्र पहनकर खुद को “संत”, “महात्मा” या “गुरुजी” बताकर भोली-भाली जनता को धोखा दे रहे थे।
एक बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्त में

गिरफ्तार लोगों में एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है, जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रहकर बाबा बना हुआ था और लोगों से दान के नाम पर मोटी रकम वसूल रहा था।
धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान राज्य में लगातार चलेगा और ऐसे तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। “धर्म और आस्था के नाम पर किसी को लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी,” – ऐसा पुलिस ने स्पष्ट किया है।
जनता से सतर्क रहने की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी स्वयंभू बाबा या साधु पर आंख मूंदकर विश्वास न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने को दें।