हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025
अलीगढ़। देहली गेट थाना क्षेत्र के जंगलगढ़ी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब राह चलते एक युवक मोहम्मद कैफ को दबंगों द्वारा बेरहमी से पीट दिया गया। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद कैफ इलाके से गुजर रहा था, तभी उसने देखा कि कुछ दबंग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं।
कैफ ने जब मानवीय संवेदना दिखाते हुए बीच-बचाव करने की कोशिश की तो दबंगों का गुस्सा उस पर फूट पड़ा। दबंगों ने मोहम्मद कैफ को लात-घूंसों और तमंचे की बटों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कैफ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कैफ ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमला करने वालों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल थीं।
हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है और वे दबंगों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर