हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
विश्व क्रिकेट में एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को कथित तौर पर सरेआम बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। 2026 में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े प्रचार पोस्टर में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा की तस्वीर न होने पर पीसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के प्रति कड़ी नाराज़गी जताई है। यह मामला वर्ल्ड कप टिकटों की बिक्री के लिए जारी आधिकारिक प्रचार अभियान से जुड़ा हुआ है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के एक वरिष्ठ और विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि आईसीसी द्वारा जारी किए गए प्रचार पोस्टर में केवल पांच टीमों के कप्तानों की तस्वीरें शामिल की गई हैं। इनमें भारत के सूर्यकुमार यादव, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श, श्रीलंका के दासुन शनाका और इंग्लैंड के हैरी ब्रूक शामिल हैं। लेकिन पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान सलमान अली आगा को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया, जिसे पीसीबी ने गंभीर अपमान के रूप में लिया है।
सूत्र ने बताया कि इस मुद्दे को औपचारिक रूप से आईसीसी के सामने उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के साथ ऐसा व्यवहार किया गया हो। इससे पहले एशिया कप के दौरान भी प्रचार सामग्री में पाकिस्तानी कप्तान की तस्वीर शामिल नहीं की गई थी। उस समय पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) से बात की थी, जिसके बाद जाकर प्रसारकों ने प्रचार अभियान में संशोधन किया था।
पीसीबी का मानना है कि भले ही पाकिस्तान इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पांच टीमों में शामिल न हो, लेकिन उसका क्रिकेट इतिहास बेहद समृद्ध रहा है। पाकिस्तान कई बार विश्व क्रिकेट में बड़ी टीमों को चौंकाता रहा है और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हमेशा दर्शकों का ध्यान आकर्षित करता है।
पीसीबी सूत्र ने साफ कहा कि पाकिस्तान को जानबूझकर हाशिये पर रखना उचित नहीं है। बोर्ड को उम्मीद है कि आईसीसी जल्द ही इस गलती को सुधारेगी और आगे के प्रचार पोस्टरों व अभियानों में पाकिस्तानी कप्तान को उचित स्थान देगी। फिलहाल इस मुद्दे ने क्रिकेट जगत में एक नई बहस छेड़ दी है और सभी की निगाहें आईसीसी के अगले कदम पर टिकी हैं।













