हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025,
पाकिस्तानी सिविल रजिस्ट्रेशन ऑफिस के बाहर आज पाकिस्तानियों का जमावड़ा देखा जा रहा है, खासकर पहलगाम हमले के बाद। कई पाकिस्तानी नागरिक अपनी एग्जिट फॉर्म की प्रक्रिया के लिए दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के इस ऑफिस में आ रहे हैं। इस बीच, एक पाकिस्तानी नागरिक समरीन ने मीडिया से बातचीत की और अपनी परेशानियों को साझा किया।
समरीन ने ANI से बात करते हुए कहा, “आखिर मेरी क्या गलती है? मुझे क्यों सजा दी जा रही है?” वह फूट-फूट कर रोने लगीं और आगे बताया कि, “मैं सितंबर में भारत आई थी और अक्टूबर में मेरी शादी हो गई थी। मेरा लॉन्ग टर्म वीजा अब तक नहीं मिला है। मुझे कल ही वापस जाने के लिए कह दिया गया।” समरीन का कहना था कि जिनके पास लॉन्ग टर्म वीजा नहीं है, उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जबकि पहलगाम में जो हुआ, उसमें उनकी कोई गलती नहीं है।
समरीन ने बताया कि उन्हें वीजा के लिए पहले भी 7 महीने तक इंतजार करना पड़ा था और अब वे फिर मुश्किलों का सामना कर रही हैं। समरीन ने कहा, “जिसने गलती की, उसे सजा दो, हम आम नागरिकों का क्या कसूर है? हमें क्यों इन विवादों में घसीटा जा रहा है?”
बता दें कि आज पाकिस्तानियों के लिए भारत छोड़ने का आखिरी दिन है, और उन्हें अल्टिमेटम दिया गया है कि वे आज तक अपनी एग्जिट प्रक्रिया पूरी कर लें।