हिन्दुस्तान मिरर | 3 जुलाई 2025
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र अब पहले तय अवधि से बढ़ाकर 21 अगस्त तक चलेगा। यह जानकारी बुधवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 21 जुलाई से 21 अगस्त तक सत्र आयोजित करने के सरकार के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है।
गौरतलब है कि शुरू में यह सत्र 12 अगस्त तक ही चलने वाला था, लेकिन अब इसे एक सप्ताह और बढ़ा दिया गया है। मंत्री रिजीजू ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र 13 और 14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी।
इस बार का मानसून सत्र कई महत्वपूर्ण विधेयकों को लेकर अहम माना जा रहा है। खासकर सरकार परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को लेकर एक विशेष विधेयक लाने की तैयारी में है, जिससे इस क्षेत्र में निवेश और तकनीकी विकास को बढ़ावा मिल सके।
सत्र के दौरान अन्य प्रमुख विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है, जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों की समीक्षा, विपक्ष की रणनीतियाँ और आगामी शीतकालीन सत्र की रूपरेखा भी शामिल हो सकती है।
संसद का यह सत्र देश की ऊर्जा नीति, निवेश मॉडल और भविष्य की रणनीति को लेकर काफी निर्णायक साबित हो सकता है।