हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,
अलीगढ़ के ऊपरकोट इलाके में पानी की गंभीर समस्या से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। काला महल मस्जिद के पास हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। लोगों का कहना है कि वे पिछले कई महीनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया।
इससे इलाके में पीने के पानी से लेकर घरेलू जरूरतों तक के लिए लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों की नाराजगी साफ झलक रही थी।