• Home
  • साहिबाबाद
  • बिजली कटने पर, SDO ऑफिस पहुंचे लोग, AC चलता देख बोले– अब यहीं डेरा डालेंगे
Image

बिजली कटने पर, SDO ऑफिस पहुंचे लोग, AC चलता देख बोले– अब यहीं डेरा डालेंगे

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 25 जून 2025

साहिबाबाद। गर्मी की तपिश के बीच बिजली कटौती ने साहिबाबाद के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी और भोपुरा की डिफेंस कॉलोनी के निवासियों का गुस्सा भड़का दिया। रातभर बिजली गुल रहने से परेशान लोग विद्युत उपकेंद्रों पर पहुंचे, लेकिन वहां न तो कोई अधिकारी मिला और न ही समाधान। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में लोगों ने विद्युत उपखंड अधिकारी (एसडीओ) के कार्यालय में चल रहे एयर कंडीशनर (एसी) का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें उन्होंने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में देर रात हंगामा
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रात करीब 10 बजे से बिजली का आना-जाना शुरू हो गया। दो घंटे तक आपूर्ति सामान्य न होने पर आक्रोशित लोग रात 12 बजे बिजलीघर पहुंच गए। वहां एसडीओ और जूनियर इंजीनियर (जेई) के कार्यालय में बिजली सामान्य थी और एसी चल रहा था, लेकिन कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं था। गुस्साए लोगों ने कार्यालय का वीडियो बनाया और तंज कसते हुए कहा, “यहां एसी चल रहा है, बिस्तर लाकर यहीं सो जाते हैं।” वीडियो में लोगों ने आरोप लगाया कि एक कर्मचारी मौके पर था, लेकिन उसने शराब पी रखी थी और कोई जवाब देने से इनकार कर दिया। स्थानीय निवासी अमित ने यह वीडियो बनाकर वाट्सएप ग्रुप में शेयर किया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। निवासी रोसी ने कहा, “अधिकारी गर्मी में हमें मारने का प्लान बना रहे हैं, खुद एसी में बैठे रहते हैं।” सुबह तक कॉलोनी में बिजली कटौती की समस्या बनी रही।

डिफेंस कॉलोनी में भी रातभर परेशानी
भोपुरा की डिफेंस कॉलोनी में भी बिजली कटौती ने लोगों की नींद उड़ा दी। रात 9 बजे से बिजली गुल हो गई और करीब 11 बजे आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन बार-बार ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। रात 1 बजे के बाद दो फेज में बिजली पूरी तरह बंद हो गई। कॉलोनी के ट्रांसफार्मर के केबल में आग लगने की घटना भी सामने आई। गुस्साए लोग विद्युत उपकेंद्र पहुंचे, लेकिन वहां कोई लाइनमैन नहीं मिला। सुबह 6:30 बजे जाकर बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकी। निवासियों ने विद्युत निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही।

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
इंद्रप्रस्थ और डिफेंस कॉलोनी के निवासियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। वायरल वीडियो में लोग अधिकारियों की अनुपस्थिति और लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि गर्मी के इस मौसम में बिजली कटौती बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।

विद्युत निगम की चुप्पी
लोगों ने बताया कि विद्युत निगम के अधिकारियों से शिकायत करने पर कोई जवाब नहीं मिलता। कई बार फोन कॉल भी रिसीव नहीं किए जाते। इस मामले में विद्युत निगम के अधिकारियों से कोई आधिकारिक बयान नहीं मिल सका।

निवासियों की मांग
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बिजली कटौती की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए और जर्जर ट्रांसफार्मरों व केबलों को बदला जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Releated Posts

प्रेम प्रसंग के चलते युवती की गला दबाकर हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 24 जून 2025 साहिबाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्यामपार्क मेन इलाके में एक महिला…

ByByHindustan Mirror NewsJun 24, 2025

साहिबाबाद डिपो में ई-बस चार्जिंग स्टेशन की लागत बढ़ी, अब 73.45 लाख रुपये होंगे खर्च

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: गुरुवार 19 जून 2025 साहिबाबाद। साहिबाबाद डिपो में ई-बस चार्जिंग स्टेशन के लिए बिजली कनेक्शन…

ByByHindustan Mirror NewsJun 19, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top