हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 3 जुलाई 2025
अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला डेरा के बुलीखेन पिलखना में बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे पुरानी चुनावी रंजिश के चलते निर्दलीय चेयरमैन पति और पूर्व चेयरमैन गुलाब मुहीनुद्दीन उर्फ़ आरिफ पर जानलेवा हमला कर दिया गया। वह मोहर्रम से पहले आयोजित बड़े खाने में शामिल होने जा रहे थे, तभी उन पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी।
गोली लगने से आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक गोली उनके पैर में, दूसरी कंधे पर लगी, जबकि कई राउंड फायर मिस हो गए। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घायल आरिफ के भतीजे जाहिद खान ने प्रेस को बताया कि इस गोलीकांड में जीशान, जुनैद, हसन, जुबैर और आमिर हसन शामिल थे। उसने बताया कि हसन, जुबैर और आमिर हसन ने गोलियां चलाईं, जबकि जीशान के हाथ में रिवॉल्वर थी।
सूचना पर अकराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी