हिन्दुस्तान मिरर न्यूज-
नई दिल्ली, 10 अगस्त — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 11 Aug ko नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह (बीकेएस) मार्ग पर संसद सदस्यों के लिए नये बने 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे। यह आवासीय परिसर आधुनिक सुविधाओं, ग्रीन टेक्नोलॉजी और समावेशी डिज़ाइन का बेहतरीन उदाहरण है।

ग्रीन टेक्नोलॉजी से निर्मित आधुनिक परिसर
यह परियोजना GRIHA 3-स्टार रेटिंग के मानकों और राष्ट्रीय भवन संहिता (NBC) 2016 के अनुरूप तैयार की गई है। भवन का डिज़ाइन Environment-friendly है, जिसमें Energy Conservation, Renewable Energy Production और Effective Waste Management जैसी सुविधाएं शामिल हैं। निर्माण में एल्युमीनियम शटरिंग के साथ मोनोलिथिक कंक्रीट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे समय पर निर्माण पूरा हुआ और संरचनात्मक मजबूती सुनिश्चित हुई।
सांसदों के लिए विशेष सुविधाएं
प्रत्येक फ्लैट में आवासीय और आधिकारिक दोनों कार्यों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। परिसर में कार्यालय, कर्मचारी आवास और एक सामुदायिक केंद्र भी है, जिससे सांसद अपने जनप्रतिनिधि कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभा सकेंगे। दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल डिज़ाइन, आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था और भूकंपरोधी संरचना इसकी खासियत है।
क्यों बने नए फ्लैट?
संसद सदस्यों के लिए पर्याप्त आवास की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। भूमि की सीमित उपलब्धता को देखते हुए वर्टिकल आवास पर जोर दिया गया ताकि भूमि का अधिकतम उपयोग और रखरखाव लागत में कमी सुनिश्चित हो सके। बीकेएस मार्ग पर स्थित यह परिसर संसद भवन के निकट होने के कारण सांसदों के लिए कार्य और आवास का सुविधाजनक समाधान है।
उद्घाटन समारोह में प्रमुख हस्तियां
उद्घाटन अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य और विद्युत मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, आवास समिति (लोकसभा) के सभापति डॉ. महेश शर्मा सहित कई संसद सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में पीएम मोदी परिसर में सिंदूर का पौधा भी लगाएंगे और निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों से बातचीत करेंगे।