हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अयोध्या में भव्य आयोजन की तैयारियां चरम पर हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र भेजने शुरू कर दिए हैं। यह ऐतिहासिक आयोजन 25 नवंबर को राम विवाह पंचमी के दिन होगा। प्रधानमंत्री मोदी 190 फीट ऊँचे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। यह झंडा विशेष रेशमी धागों और पैराशूट के कपड़े से अहमदाबाद की एक कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहा है, जिसकी गुणवत्ता वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की सलाह से तय की गई है।
ध्वज 22 फुट लंबा और 11 फुट चौड़ा होगा, जिसे 42 फुट ऊँचे खंभे पर लगाया जाएगा। यह खंभा बॉल बेयरिंग आधारित 360 डिग्री घूमने वाले तंत्र से लैस होगा, जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज़ हवा में भी झंडे को सुरक्षित रखेगा। भगवा ध्वज पर सूर्य, ॐ और कचनार के पेड़ के प्रतीक चिह्न अंकित होंगे। यह झंडा नमी, तापमान और मौसम के हर बदलाव को झेलने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मंदिर निर्माण में शामिल श्रमिकों और इंजीनियरों से भी मुलाकात कर सकते हैं। ध्वजारोहण के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए रामलला के दर्शन की व्यवस्था होगी। इस पवित्र अवसर पर करीब 7 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना जताई गई है। ट्रस्ट ने लगभग 7000 विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण भेजे हैं, जिनके लिए प्रवेश समय सुबह 8 से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है।
















