हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) का बहुप्रतीक्षित उद्घाटन अब बेहद करीब है। उत्तर भारत की हवाई कनेक्टिविटी को नई उड़ान देने वाला यह आधुनिक एयरपोर्ट अपने पहले चरण में पूरी तरह तैयार हो चुका है। रनवे, टैक्सीवे, अत्याधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग, पार्किंग जोन और सभी यात्री सुविधाओं का निर्माण पूरा हो चुका है। अब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की आधिकारिक तारीख तय होना बाकी है। माना जा रहा है कि 9 से 15 दिसंबर के बीच किसी भी दिन इसका उद्घाटन हो सकता है और 15 दिसंबर से पहले इसे जनता को समर्पित किया जाना लगभग तय माना जा रहा है।
उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। एयरपोर्ट परिसर के पास बड़े मैदान में पीएम मोदी की विशाल जनसभा आयोजित होगी, जिसके लिए बड़े पैमाने पर पंडाल, बैठने की व्यवस्था और चार मुख्य प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी जनसभा बनाने के लिए भाजपा ने विशेष रणनीति बनाई है। दावा किया जा रहा है कि लाखों लोग इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को सभी प्रबंध दुरुस्त रखने और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। वीवीआईपी मूवमेंट को सुचारू रखने के लिए एयरपोर्ट के एप्रेन क्षेत्र में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं — जिनमें तीन प्रधानमंत्री, एक मुख्यमंत्री और एक राज्यपाल के लिए निर्धारित हैं।
इधर, जनसंपर्क अभियान भी तेजी से चल रहा है। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह गांव-गांव जाकर लोगों को जनसभा में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं। भाजपा का लक्ष्य है कि पश्चिमी यूपी में होने वाली यह सभा अब तक की सबसे बड़ी भीड़ का रिकॉर्ड बनाए। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रदेश की विकास यात्रा में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा।

















