हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देशभक्ति का जज़्बा चरम पर है। राजधानी दिल्ली में लाल किले पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार ध्वजारोहण किया। इस ऐतिहासिक मौके पर लाल किले और आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस ने समारोह को सुचारु और सुरक्षित रखने के लिए 20,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की है, साथ ही एआई आधारित निगरानी प्रणाली भी लगाई गई है ताकि चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह उनका 12वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन होगा, जिसमें वे ‘नया भारत’ के संकल्प और हाल ही में सफल हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष रूप से प्रकाश डालेंगे। उम्मीद है कि उनके भाषण में आने वाले वर्षों के विकास रोडमैप, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, तकनीक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम बिंदुओं पर चर्चा होगी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में तिरंगा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। स्कूल, कॉलेज, सरकारी और निजी संस्थानों में झंडारोहण और राष्ट्रगान के साथ आजादी के नायकों को याद किया जा रहा है। इस दिन का महत्व सिर्फ ऐतिहासिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता का प्रतीक भी है।
लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों की झांकियां, सांस्कृतिक नृत्य और भारतीय सेना, नौसेना व वायुसेना का भव्य प्रदर्शन देखने को मिलेगा। पूरा वातावरण तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है और हर ओर देशभक्ति के गीत गूंज रहे हैं। दिल्ली के साथ-साथ देश के सभी राज्यों में भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाए जा रहे हैं।