हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जापान यात्रा पर शुक्रवार को टोक्यो पहुंचे, जहां हानेडा एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत हुआ। वे 29 और 30 अगस्त को 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 31 अगस्त को चीन जाएंगे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।
दूसरी ओर, आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) मामले में अहम फैसला सुना सकती है। यह केस लंबे समय से कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है।
वहीं, विपक्षी एकजुटता दिखाने के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की “वोटर अधिकार यात्रा” जारी है। इस यात्रा में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी शामिल होंगे।
देश की राजनीति और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के बीच आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। इसी दौरान ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पूछा गया कि अगर अभी चुनाव हों तो किसकी सरकार बनेगी। रिपोर्ट ने सियासी हलचल और तेज कर दी है।
इधर, पंजाब में बाढ़ का कहर जारी है। भारतीय सेना और एनडीआरएफ रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। साथ ही प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) आज 11 साल पूरे कर रही है, जिसने करोड़ों लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा।