हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025,
गौतमबुद्धनगर (उत्तर प्रदेश):
थाना फेस-3 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो मसाज पार्लर की आड़ में लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस ने गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी और ठगी का तरीका
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शिवम शर्मा, रोहित, और राजन उर्फ राजू शामिल हैं। पुलिस ने इन तीनों को पर्थला ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ थाना फेस-3 में मुकदमा दर्ज है, और पुलिस अब गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है।
यह गिरोह ‘रॉयल मसाज थेरेपी, सेक्टर-70’ के नाम से जस्टडायल ऐप पर फर्जी लिस्टिंग करता था। जब कोई ग्राहक मसाज सेवा के लिए कॉल करता, तो शिवम और रोहित उसे कॉल कर शानदार सेवा का भरोसा दिलाते। तय समय पर राजन ग्राहक से मिलता और एक लड़की को साथ लाता, जो उस लड़की से अलग होती थी जिसकी तस्वीर पहले भेजी जाती थी।
यदि ग्राहक मसाज से इनकार करता, तो गिरोह के सदस्य उसकी लड़की के साथ तस्वीर खींच लेते और बदनाम करने की धमकी देकर पैसे ऐंठते थे। कई मामलों में वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी जाती थी, जिससे डरकर ग्राहक नकद या ऑनलाइन भुगतान कर देते थे।
एक साल से कर रहे थे ठगी, नोएडा और गुरुग्राम से जुड़े हैं आरोपी
यह गिरोह पिछले एक साल से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
- शिवम शर्मा और रोहित मूल रूप से आगरा के रहने वाले हैं, लेकिन नोएडा के ममूरा में रहकर अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
- राजन उर्फ राजू हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-10 का निवासी है।
पुलिस की अपील: ऑनलाइन सेवाओं में बरतें सतर्कता
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करते समय सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या ठगी की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।