हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
सिने जगत से एक दुखद समाचार सामने आया है। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक, रामानंद सागर के पुत्र प्रेम सागर का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने रविवार सुबह लगभग 10 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म और टेलीविजन जगत में गहरा शोक व्याप्त है।
प्रेम सागर ने भारतीय मनोरंजन उद्योग में सागर परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया। पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के 1968 बैच से उन्होंने फोटोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी में शिक्षा प्राप्त की और इसके बाद उन्होंने कई चर्चित परियोजनाओं में अपनी तकनीकी दक्षता दिखाई। अपने पिता रामानंद सागर की प्रतिष्ठित टीवी श्रृंखला ‘रामायण’ में उन्होंने असिस्ट किया। इसके अलावा उन्होंने ‘विक्रम और बेताल’ और ‘श्री कृष्णा’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो का भी सफल नेतृत्व किया।
फिल्मों में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा। उन्होंने ‘ललकार’, ‘आंखें’ और धर्मेंद्र-हेमा मालिनी अभिनीत ‘चरस’ जैसी फिल्मों में सिनेमैटोग्राफर के रूप में कार्य किया। साथ ही, जितेंद्र और हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म ‘हम तेरे आशिक हैं’ का निर्देशन और निर्माण भी उन्होंने किया था। प्रेम सागर के काम को फिल्म और टेलीविजन जगत में एक नई दिशा देने वाला माना जाता है।
उनके निधन पर ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता और सांसद अरुण गोविल ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि प्रेम सागर ने इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से श्रीराम की मर्यादा और आदर्श जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी सोशल मीडिया पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह खबर बेहद चौंकाने वाली और दुखद है।