हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,
हिसार एयरपोर्ट से पहली उड़ान अयोध्या के लिए, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हिसार एयरपोर्ट से हरियाणा की पहली घरेलू उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर हिसार से अयोध्या की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई गई।
इन शहरों के लिए जल्द शुरू होंगी उड़ान सेवाएं
- शुरुआत: अयोध्या
- आगामी सेवाएं: दिल्ली, जम्मू, जयपुर और अहमदाबाद
यह सेवा हरियाणा के नागरिकों के लिए श्रम, समय और धन की बचत लाएगी, जो अब दिल्ली जाकर फ्लाइट पकड़ने की बाध्यता से मुक्त होंगे।
410 करोड़ की लागत से बनेगा शंख आकार का नया टर्मिनल
पीएम मोदी ने हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाले नए टर्मिनल की आधारशिला भी रखी। यह टर्मिनल शंख के आकार में बनाया जाएगा और इसकी लागत 410 करोड़ रुपये से अधिक होगी।
टर्मिनल में होंगे ये प्रमुख घटक:
- अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल
- एक कार्गो टर्मिनल
- एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) भवन
रैली स्थल पर इस टर्मिनल का मॉडल भी प्रदर्शित किया गया, जिसे प्रधानमंत्री को दिखाया गया।
यमुनानगर में थर्मल और बायोगैस प्लांट का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने यमुनानगर के कैल गांव में आयोजित ‘विकसित भारत-विकसित हरियाणा’ कार्यक्रम में भाग लिया और दो बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया:
1. दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की तीसरी इकाई
- क्षमता: 800 मेगावाट
- लागत: ₹8,469 करोड़
2. मुकारमपुर बायोगैस प्लांट
- लागत: ₹100 करोड़
- स्थान: 10 एकड़ भूमि में निर्माण
रेवाड़ी को मिली बड़ी सौगात, पीएम ने किया बाइपास का उद्घाटन
रेवाड़ी में पीएम मोदी ने भारत माला परियोजना के तहत 1069.42 करोड़ रुपये से बने 14.4 किलोमीटर लंबे बाइपास का उद्घाटन किया।
बाइपास के लाभ:
- रेवाड़ी शहर के ट्रैफिक का भार कम होगा
- दिल्ली-नारनौल यात्रा समय में लगभग 1 घंटा की कमी
कार्यक्रम की भव्यता: सुरक्षा और सांस्कृतिक रंग
सुरक्षा व्यवस्था
- 2500 पुलिसकर्मी तैनात
- 11 एसपी और 37 डीएसपी निगरानी में
- एसपीजी की विशेष तैनाती
सांस्कृतिक प्रस्तुति
हरियाणवी सिंगर नवीन पूनिया ने ‘मोदी जी स्वागत है थारा, आप पधारे हरियाणा’ गीत प्रस्तुत किया। गीत को नवीन लांबा ने लिखा है। पूनिया एक अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी भी हैं।
पार्किंग और यातायात प्रबंधन की व्यापक व्यवस्था
रैली स्थल पर पार्किंग और यातायात को सुचारू बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए:
- हांसी, रायपुर, मिर्जापुर से आने वालों के लिए एमजी क्लब, एचटीएम मिल व राजकीय संस्थान में पार्किंग
- जींद, बरवाला, नरवाना, तलवंडी राणा से आने वालों के लिए एयरपोर्ट के पीछे पार्किंग
- सिरसा, बरवाला व बगला की ओर से आने वालों के लिए महिला कॉलेज, डीएवी स्कूल आदि में पार्किंग