हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025
पुरी, ओडिशा। ओडिशा के पुरी में रविवार तड़के भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब 50 अन्य घायल हो गए। हादसा श्री गुंडिचा मंदिर के पास सुबह करीब 4 बजे उस समय हुआ जब भारी संख्या में श्रद्धालु रथ यात्रा का दर्शन करने पहुंचे थे।
हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने श्रद्धालुओं से क्षमा मांगते हुए कहा, “मैं और मेरी सरकार महाप्रभु जगन्नाथ के सभी भक्तों से क्षमा याचना करते हैं।” सीएम ने हादसे को लेकर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
प्रशासन पर सख्त कार्रवाई:
घटना को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त एक्शन लिया गया है। मुख्यमंत्री ने पुरी के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वैन और एसपी विनीत अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है। वहीं डीसीपी विष्णुपति और कमांडेंट अजय पाधी को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है।
नए अधिकारी नियुक्त:
- चंचल राणा को पुरी का नया जिला कलेक्टर बनाया गया है।
- पिनाक मिश्रा को पुरी का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा जारी बयान में बताया गया कि मामले की जांच विकास आयुक्त की देखरेख में की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।
कैसे हुआ हादसा?
प्रशासन के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब अनुष्ठान सामग्री से भरे दो ट्रक रथों के पास भीड़ में घुस गए। इससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ में तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों की पहचान बसंती साहू (बोलागढ़), प्रेमकांत मोहंती और प्रवती दास (बालीपटना) के रूप में हुई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।