• Home
  • क्रिकेट
  • आर अश्विन ने IPL को कहा अलविदा: जानें क्यों लिया रिटायरमेंट
Image

आर अश्विन ने IPL को कहा अलविदा: जानें क्यों लिया रिटायरमेंट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेकर अपने फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी। लंबे समय से IPL में सक्रिय रहे अश्विन का यह फैसला उनके करियर और भविष्य की योजनाओं को देखते हुए अहम माना जा रहा है। आइए जानते हैं उन तीन बड़ी वजहों के बारे में जिनकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।

1. IPL 2025 में फ्लॉप प्रदर्शन

आर अश्विन ने IPL 2025 में लंबे इंतजार के बाद दोबारा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए वापसी की थी। उन्हें 9.75 करोड़ रुपये की भारी राशि में टीम ने खरीदा था। हालांकि, उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। पूरे सीजन में उन्होंने केवल 9 मैच खेले और 7 विकेट हासिल कर पाए। अंत में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। यह उनके लिए करियर के सबसे निराशाजनक सीजनों में से एक रहा। शायद इसी वजह से उन्हें लगा कि अब IPL में पहले जैसी सफलता पाना मुश्किल है और उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला ले लिया।

2. विदेशी लीग्स में खेलने की इच्छा

अश्विन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में साफ कहा कि IPL से उनका सफर खत्म हो गया है, लेकिन वे दुनिया की अन्य टी20 लीग्स में खेलना जारी रखेंगे। दरअसल, भारतीय क्रिकेटर्स तभी विदेशी लीग्स में हिस्सा ले सकते हैं जब वे IPL और भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लें। अश्विन का मन अब नई चुनौतियों और विदेशी लीग्स में खेलने का है। इसीलिए उन्होंने IPL को अलविदा कहकर अपने लिए नए अवसरों के दरवाजे खोल लिए हैं।

3. यूट्यूब और सोशल मीडिया पर बढ़ता फोकस

पिछले कुछ समय से आर अश्विन अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। वे अंग्रेजी और हिंदी दोनों चैनलों पर क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हैं। IPL 2025 के दौरान भी उनके चैनल पर लगातार वीडियो आ रहे थे। माना जा रहा है कि अब वे अपने सोशल मीडिया और कंटेंट क्रिएशन पर पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने क्रिकेट के इस बड़े मंच से दूरी बनाने का फैसला किया।

Releated Posts

रोहित शर्मा और विराट कोहली कहीं नहीं जा रहे… खेलेंगे वर्ल्ड कप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बीसीसीआई की बड़ी सफाई भारतीय क्रिकेट के दो…

ByByHindustan Mirror NewsAug 23, 2025

BCCI के नए नियम: शॉर्ट रन और रिटायर्ड-आउट पर सख्ती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट के लिए दो बड़े बदलावों की घोषणा…

ByByHindustan Mirror NewsAug 18, 2025

क्रिकेट: रोहित-विराट के वनडे करियर पर सवाल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज हो सकती है आखिरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज- भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने शानदार करियर के…

ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

युजवेंद्र चहल: ‘धोखा नहीं दिया, खुदकुशी के ख्याल आते थे’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1अगस्त 2025 भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने निजी जीवन से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top