हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:25 जुलाई 2025
नई दिल्ली।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक बड़ी राजनीतिक स्वीकारोक्ति करते हुए कहा कि पिछड़े वर्ग (OBC) को पर्याप्त संरक्षण न दे पाना उनकी और कांग्रेस पार्टी की एक बड़ी भूल रही। उन्होंने कहा कि अनुभव की कमी के कारण यह चूक हुई, लेकिन अब वे इस गलती को सुधारने जा रहे हैं।
यह बयान राहुल गांधी ने पार्टी द्वारा आयोजित ओबीसी सम्मेलन में दिया। उन्होंने अपने 21 वर्षों के राजनीतिक जीवन की समीक्षा करते हुए आत्ममंथन किया और कहा, “जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो यह स्पष्ट रूप से दिखता है कि एक विषय पर मेरी गंभीर चूक रही – OBC वर्ग को वह अधिकार, प्रतिनिधित्व और संरक्षण नहीं मिल पाया, जिसकी उन्हें जरूरत थी।”
राहुल ने यह भी कहा कि कांग्रेस के लंबे शासन काल में जातीय जनगणना न हो पाना एक बड़ा मौका चूकना था। उन्होंने कहा, “अगर मुझे आपके इतिहास और मुद्दों की गहराई से समझ होती तो मैं बहुत पहले ही जातीय जनगणना करवा देता। मुझे इसका अफसोस है।”
उन्होंने इस दौरान यह भी स्पष्ट किया कि अब कांग्रेस पार्टी इस चूक को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। “हम जातीय जनगणना को लेकर आगे बढ़ेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि OBC समाज को न्याय मिले।”
राहुल गांधी की यह स्वीकारोक्ति ऐसे समय आई है जब जातीय जनगणना का मुद्दा एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस इसे 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक प्रमुख एजेंडा बनाने की तैयारी में है।
राहुल गांधी का यह बयान OBC समाज के लिए एक भावनात्मक और राजनीतिक संदेश है, जो न केवल आत्मस्वीकृति दर्शाता है, बल्कि आने वाले समय में कांग्रेस की रणनीति का संकेत भी देता है।