नई दिल्ली, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने बीते दिनों आत्महत्या करने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने परिवार को सांत्वना दी और कहा कि यह मामला केवल एक अधिकारी की आत्महत्या का नहीं, बल्कि दलित समाज की अस्मिता और सम्मान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि इस मामले में आरोपित अफसरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।
राहुल गांधी ने कहा कि वाई पूरनकुमार जैसे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी का इस तरह कदम उठाना बेहद दुखद और चिंताजनक है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री से अपील की कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए ताकि किसी निर्दोष पर कार्रवाई न हो, लेकिन दोषियों को भी बचाया न जाए।
ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों
उन्होंने कहा कि दलित समुदाय के अधिकारियों और कर्मचारियों को बार-बार अपमान और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है, और वाई पूरनकुमार की आत्महत्या इस व्यापक समस्या का एक गंभीर संकेत है। राहुल गांधी ने कहा, “यह सिर्फ एक परिवार का दर्द नहीं, बल्कि समाज की आत्मा पर चोट है। न्याय तब होगा जब दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।”
गौरतलब है कि हाल ही में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरनकुमार ने हरियाणा के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न और भेदभाव के गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली थी। घटना ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को झकझोर दिया है। अब कांग्रेस इस मामले को दलित अत्याचार और संस्थागत भेदभाव के बड़े मुद्दे के रूप में उठा रही है













