हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को बेगूसराय में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का अनोखा अंदाज देखने को मिला। राहुल गांधी ने यहां मछली पालन करने वाले स्थानीय मछुआरों से मुलाकात की और उनके साथ तालाब में छलांग लगाकर मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में भाग लिया। इस दौरान वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे।

तीनों नेताओं ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनके काम से जुड़ी चुनौतियों को जाना। राहुल गांधी को तालाब में उतरते और मछली पकड़ते देखकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह दिखा। लोगों ने कहा कि किसी बड़े नेता को इस तरह परंपरागत तरीके से जनता के बीच देखना गर्व की बात है। मौके पर मौजूद लोगों ने नारेबाजी की और राहुल गांधी के इस सरल रूप की प्रशंसा की।
कांग्रेस पार्टी ने इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि राहुल गांधी ने मछुआरा परिवारों की समस्याओं पर चर्चा की और उनके लिए महागठबंधन की योजनाओं का उल्लेख किया। पार्टी ने वादा किया है कि मछुआरा परिवारों को प्रतिबंधित अवधि में ₹5,000 की सहायता दी जाएगी। साथ ही, मत्स्य बीमा योजना, बाजार उपलब्धता, प्रशिक्षण केंद्र, और तालाबों के पुनर्जीवन जैसी योजनाओं को लागू किया जाएगा।
राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग उनके इस जमीनी और आत्मीय अंदाज की खूब सराहना कर रहे हैं।













