हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:25 जुलाई 2025
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ ने शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल करते हुए सूचना पुस्तकालय नेटवर्क (इन्फ्लिबनेट) के साथ पहला समझौता ज्ञापन (MoU) किया है। यह करार लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में हुआ।
इस करार को विश्वविद्यालय के लिए एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि यह समझौता विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों को वैश्विक स्तर की उच्च गुणवत्ता की ई-पुस्तकें, शोध पत्रिकाएं, डेटाबेस और अन्य डिजिटल सामग्री उपलब्ध कराएगा। यह न केवल शोध की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगा, बल्कि विवि को नवाचार की दिशा में अग्रसर करेगा।
कुलसचिव वीके सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के शुरुआती समय में ही इन्फ्लिबनेट जैसी संस्था से जुड़ना गर्व की बात है। यह करार शोध छात्रों के लिए नई संभावनाएं खोलेगा और विश्वविद्यालय को शोध क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने में मदद करेगा।
करार की मुख्य विशेषताएं:
- विश्वविद्यालय को डिजिटल पुस्तकालय और शोध डेटा से जोड़ा जाएगा।
- उच्च गुणवत्ता की ई-पुस्तकें, शोध पत्रिकाएं और डेटाबेस एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगे।
- शोध प्रबंधन और प्रकाशनों की वैश्विक दृश्यता में वृद्धि होगी।
- शिक्षकों और शोधार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण और सहयोग मिलेगा।
इस करार के तहत शोधगंगा और शोध सिंधु जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से विवि के छात्रों को प्रामाणिक और समृद्ध शोध सामग्री तक आसान पहुंच मिलेगी। इससे न केवल शोध की दिशा में प्रगति होगी, बल्कि प्रदेश स्तर पर इनोवेशन की एक नई संस्कृति का विकास भी होगा।
कार्यक्रम में इन्फ्लिबनेट की निदेशक प्रो. देविका पी. मदल्ली भी उपस्थित रहीं। यह समझौता प्रदेश में नई शोध क्रांति की नींव साबित हो सकता है।