हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 24 अप्रैल: 2025,
ईडी की पूछताछ के बाद महेश जोशी की गिरफ्तारी
कांग्रेस नेता और राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री डॉ. महेश जोशी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जल जीवन मिशन (JJM) घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई गुरुवार को उस समय हुई जब जोशी खुद ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे थे। कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद वे अब तक हाजिर नहीं हो रहे थे।
घोटाले की जांच: एसीबी से ईडी के हाथों में
यह घोटाला अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल के दौरान उजागर हुआ था। शुरुआती जांच एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा की गई थी, लेकिन बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने मामले को अपने हाथों में ले लिया। इस दौरान ईडी ने तीन बार छापेमारी की और कई नोटिस भी जारी किए।
2021 में घोटाले का हुआ था भंडाफोड़
अगस्त 2021 में एसीबी ने जयपुर के सिंधी कैंप स्थित एक होटल में छापेमारी के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों और दो ठेकेदारों को 2.20 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद बहरोड़ और नीमराणा के अधिकारियों, एक सुपरवाइजर मलकीत सिंह, और ठेकेदारों पदमचंद जैन व प्रवीण कुमार की भी गिरफ्तारी हुई थी। इन गिरफ्तारियों ने जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ रुपए की हेराफेरी का खुलासा किया।
पूछताछ से बचते रहे थे महेश जोशी
ईडी द्वारा बार-बार बुलाने के बावजूद महेश जोशी विभिन्न कारणों का हवाला देकर पूछताछ से बचते रहे। कभी दस्तावेज एकत्र करने का तो कभी बीमारी का बहाना बनाते रहे। हाल ही में जब ईडी ने आखिरी नोटिस भेजा, तो उसके अगले ही दिन जोशी अस्पताल में भर्ती हो गए थे।
सरकार बदलने के बाद भी जारी रही जांच
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदल गई और बीजेपी सत्ता में आ गई। इसके बावजूद ईडी की कार्रवाई जारी रही। महेश जोशी को कई बार नोटिस जारी कर बुलाया गया, लेकिन वे पेश नहीं हुए। अंततः गुरुवार को वे खुद ईडी कार्यालय पहुंचे और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिए गए।