हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025,
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल है। इस बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार, 4 मई 2025 को दिल्ली में आयोजित ‘संस्कृति जागरण महोत्सव’ में पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि देश की रक्षा करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और जो भारत की ओर आंख उठाएगा, उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
“भारत को मिटाना नामुमकिन, भारत अमर रहेगा”
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा अडिग है। उन्होंने कहा,
“जो देश के खिलाफ साजिश करेगा, उसे उसी की भाषा में जवाब मिलेगा। भारत को कोई ताकत मिटा नहीं सकती, भारत अमर रहेगा।”
“सेना और संत दोनों देश की रक्षा में अग्रणी”
रक्षा मंत्री ने भारतीय संस्कृति की बात करते हुए कहा कि
“भारत की शक्ति केवल सैन्य ताकत में नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और अध्यात्म में भी है। हमारे संत जीवन भूमि की रक्षा करते हैं, तो हमारे सैनिक रणभूमि की।”
उन्होंने कहा कि भारत की भूमि को ऋषियों-मुनियों ने अपने विचारों से सींचा है और भारत की आत्मा की रक्षा हमारे वीर सैनिकों ने की है।
“सीमा की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी”
राजनाथ सिंह ने कहा कि
“एक रक्षा मंत्री के रूप में मेरा दायित्व है कि मैं अपनी सेना के साथ मिलकर देश की सीमाओं की रक्षा सुनिश्चित करूं।”
उन्होंने यह भी कहा कि देश की रक्षा और संस्कृति की रक्षा, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं और यही भारत की असली ताकत है।
निष्कर्ष: भारत सुरक्षित है, मजबूत है, और रहेगा
रक्षा मंत्री के इस बयान ने साफ कर दिया है कि भारत अब कोई नरम प्रतिक्रिया नहीं देगा, बल्कि हर हमले का जवाब पूरी ताकत से दिया जाएगा।
राजनाथ सिंह के शब्दों में—
“हमारे सैनिक तैयार हैं, सरकार प्रतिबद्ध है और जनता जागरूक है। भारत पर बुरी नजर डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”