• Home
  • UP
  • राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर को, 23 जुलाई को समन्वय बैठक
Image

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर को, 23 जुलाई को समन्वय बैठक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 22 जुलाई 2025

अलीगढ़, 22 जुलाई 2025: जिले में न्यायिक प्रक्रिया को सरल, सुलभ और त्वरित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 13 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिला मुख्यालय, तहसील स्तर और बाह्य स्थित न्यायालयों में एक साथ किया जाएगा। इसकी जानकारी अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नितिन श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (UPSLSA) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगा। लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण किया जाएगा। इनमें फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एन.आई. एक्ट, धन वसूली, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम विवाद, विद्युत एवं जलकर, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन, सेवा संबंधी विवाद, राजस्व व दीवानी वाद तथा प्री-लिटिगेशन के ऐसे मामले जो अभी न्यायालय में लंबित नहीं हैं, शामिल होंगे।

सचिव श्रीवास्तव ने बताया कि इस महत्त्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने हेतु 23 जुलाई को अपरान्ह 3:30 बजे एक समन्वय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होकर लोक अदालत की तैयारी में सक्रिय भूमिका निभाएं।

राष्ट्रीय लोक अदालत न केवल न्याय दिलाने का एक वैकल्पिक माध्यम है, बल्कि इससे समय और संसाधनों की भी बचत होती है।

Releated Posts

अलीगढ़: स्टेशन से बच्ची का अपहरण करने वाले दंपती को पुलिस ने पहचान छिपाकर दबोचा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 23 जुलाई 2025 अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से साढ़े तीन साल की बच्ची टीना के अपहरण…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

अलीगढ़ : 34 साल बाद फिर शुरू हुई कॉलोनी बसाने की कवायद, किसानों के विरोध से अटका मामला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 23 जुलाई – अलीगढ़ में 34 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक बार…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

अलीगढ़: पूर्व बसपा विधायक की HMA मीट फैक्टरी सील

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रदूषण और हादसे के बाद प्रशासन की सख्त कार्रवाईतालसपुर (अलीगढ़) तालसपुर स्थित एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

अब ढाई लाख तक सालाना आय पर भी मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: छात्रवृत्ति योजना में बड़ा बदलाव: लखनऊ, जुलाई 2025: प्रदेश सरकार ने गरीब और जरूरतमंद छात्रों…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top