हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस को आखिरकार वह लाल रंग की इकोस्पोर्ट्स कार मिल गई है, जिसकी तलाश कई दिनों से जारी थी। पुलिस ने बताया कि यह गाड़ी दिल्ली ब्लास्ट मामले से जुड़ी हुई है। संदिग्ध कार नंबर DL10 CK 0458 को खंडवली गांव के एक फार्म हाउस से बरामद किया गया। जांच में पता चला है कि यह फार्म हाउस उमर के दोस्त का है, जबकि गाड़ी उमर ने फर्जी पते पर खरीदी थी।
फरीदाबाद पुलिस के अनुसार, शुरू में यह आशंका जताई गई थी कि हुंडई i20 के साथ यह लाल इकोस्पोर्ट्स भी दिल्ली में दाखिल हुई थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने पहले यह कहते हुए इनकार किया था कि उमर के साथ कोई और गाड़ी नहीं थी। बाद में मिले फास्ट टैग डेटा से पता चला कि यह गाड़ी भी उमर के नाम पर पंजीकृत थी, जिसके बाद इसकी तलाश शुरू की गई।
सूत्रों के मुताबिक, कार मिलने के बाद जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि इससे दिल्ली ब्लास्ट मामले में अहम सुराग मिल सकते हैं। सोमवार को लाल किले के पास हुए बम धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक घायल हैं, जिनका इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे से लौटने के तुरंत बाद घायलों से मिलने पहुंचे।
ब्लास्ट के बाद से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में उच्च सतर्कता लागू है। एजेंसियां लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी अभियान चला रही हैं। पुलिस को शक है कि उमर के साथ कुछ और लोग भी शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है।













