हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 27 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़: जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों में एनीमिया की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयरन एवं फोलिक एसिड (आईएफए) गोलियों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने जानकारी दी कि सभी विकास खंडों के स्कूलों को समय से गोलियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
डॉ. त्यागी ने बताया कि बीईओ और बीआरसी की टीमों के सहयोग से बीआरसी स्तर पर स्कूलों को आईएफए गोलियों का वितरण किया जा रहा है। मार्च 2025 तक के स्टॉक के अनुसार आगामी महीनों के लिए पर्याप्त मात्रा में गोलियों का भंडारण किया जा चुका है। जैसे—अकराबाद को 27 मार्च, छर्रा को 3 मई, जवां को 13 मई, खैर को 14 मई को आपूर्ति की गई है। अन्य ब्लॉकों में भी निर्धारित तिथियों पर गोलियां पहुंचाई गई हैं।
सीएमओ ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्कूलों के माध्यम से बच्चों को समय पर दवा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि उनके शारीरिक विकास में कोई बाधा न आए और एनीमिया जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव हो सके।
उन्होंने अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधनों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें, जिससे जिले के प्रत्येक किशोर एवं किशोरी तक लाभ पहुंचाया जा सके और अभियान को सफल बनाया जा सके।