हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के 68 लाख से अधिक पेंशनभोगियों के लिए 8वां वेतन आयोग एक नई उम्मीद लेकर आ सकता है। हालांकि इसे अभी लागू नहीं किया गया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इसके लागू होने से रिटायर कर्मचारियों के जीवन में बड़े आर्थिक बदलाव आएंगे। आइए जानते हैं, पेंशनभोगियों को कौन-कौन से फायदे मिलने की संभावना है।
पेंशन और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
नए आयोग की सिफारिशों में बेसिक पेंशन राशि में इजाफा किया जा सकता है। साथ ही, महंगाई भत्ता (DA) भी नई बेसिक पेंशन पर लागू होगा। इससे पेंशनभोगियों की मासिक आय में अच्छी बढ़ोतरी होगी और महंगाई से राहत मिलेगी।
डीए का वेतन में विलय
पेंशनभोगियों की एक बड़ी मांग रही है कि महंगाई भत्ते को मूल वेतन में शामिल किया जाए। अगर यह लागू होता है तो पेंशन की गणना अधिक लाभकारी होगी और रिटायरमेंट के बाद की आय में स्थिरता आएगी।
समय पर पेंशन और रिटायरमेंट लाभ
पेंशनभोगियों की मांग है कि पेंशन, पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य लाभ जल्दी मिलें। इससे रिटायर या दिवंगत कर्मचारी के परिवार को तत्काल आर्थिक सहारा मिलेगा।
कम्यूटेड पेंशन की अवधि घट सकती है
अभी कम्यूटेड पेंशन की अवधि 15 साल है, जिसे घटाकर 12 साल करने पर विचार चल रहा है। इससे पेंशनभोगी जल्दी अपनी पूरी पेंशन का लाभ उठा सकेंगे।
हर 5 साल में पेंशन वृद्धि
संसदीय समिति ने सुझाव दिया है कि पेंशन में हर पांच साल पर स्वतः बढ़ोतरी हो। इससे रिटायर कर्मचारियों की आय महंगाई के अनुसार बढ़ती रहेगी।
व्यापक लाभों का विस्तार
पेंशन के साथ-साथ ग्रेच्युटी, चिकित्सा भत्ता और अन्य रिटायरमेंट लाभों में भी सुधार की उम्मीद है। इससे पेंशनभोगियों को एक मजबूत और व्यापक पैकेज मिलेगा।
कब लागू होगा आयोग?
हालांकि सरकार ने 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर दी है, लेकिन इसे लागू होने में 18 से 24 महीने का समय लग सकता है। चूंकि 7वां वेतन आयोग जनवरी 2026 में खत्म होगा, इसलिए नया आयोग 2026 से लागू होने की संभावना है। इसके लागू होने पर लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी।
कुल मिलाकर, 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें पेंशनभोगियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और उन्हें दीर्घकालिक आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं।