बुलंदशहर से लखनऊ तक मचा हड़कंप, स्कूल प्रबंधन ने किया खुलासा
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025:
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद कस्बे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने फेल बेटे को पास कराने के लिए स्कूल पर धार्मिक भेदभाव का झूठा आरोप लगाकर बड़ा षड्यंत्र रचा। मामला शिव कुमार जनता इंटर कॉलेज का है, जहां कक्षा 9 में पढ़ने वाला छात्र रोहन भारद्वाज फेल हो गया था।
छात्र के पिता अनुज कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे को स्कूल से सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि वह शिखा (चोटी) रखता है। इस वीडियो ने कुछ ही समय में तूल पकड़ लिया और मामला लखनऊ तक पहुंच गया।
स्कूल ने जारी की सीसीटीवी फुटेज, झूठ का खुला पर्दाफाश
स्कूल प्रबंधन ने अनुज कुमार के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सीसीटीवी फुटेज जारी की। इन फुटेज में अनुज कुमार को स्कूल के कक्षा कक्ष में जबरन घुसते और अपने बेटे का वीडियो बनाते हुए साफ देखा जा सकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि छात्र को शैक्षणिक कारणों से कक्षा में बैठने से रोका गया था, न कि किसी धार्मिक प्रतीक के कारण। उन्होंने यह भी बताया कि अनुज कुमार स्कूल प्रशासन पर दबाव बनाकर अपने बेटे को जबरन पास करवाना चाहते थे और जब यह संभव नहीं हुआ तो उन्होंने धार्मिक एंगल देकर झूठ फैलाना शुरू कर दिया।
विद्यालय ने किया धार्मिक सौहार्द्र का पालन
प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है और कभी भी किसी छात्र को उसकी धार्मिक पहचान के कारण भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ता। यह पूरा मामला एक सोची-समझी साजिश थी, जिसे अब सीसीटीवी फुटेज ने पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है।