• Home
  • आगरा
  • आगरा: सराफा कारोबारी की हत्या का बदला, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर
Image

आगरा: सराफा कारोबारी की हत्या का बदला, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 6 मई : 2025,

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र स्थित कारगिल चौराहे पर हुए ज्वेलर्स शोरूम में लूट और सराफा कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक को पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान मार गिराया।

कैसे हुई थी वारदात

दो मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने सिकंदरा क्षेत्र के बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में धावा बोल दिया था। उन्होंने हथियारों के बल पर 22 लाख रुपये से अधिक के जेवर लूट लिए। वारदात के समय शोरूम में सेल्स गर्ल रेनू और एक ग्राहक युवती मौजूद थीं। बदमाशों ने भागते वक्त शोरूम के सामने मौजूद सराफा कारोबारी योगेश चौधरी को गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

सीसीटीवी फुटेज बना सुराग

पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू की और करीब 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी दौरान एक फुटेज में बदमाशों के तीसरे साथी का चेहरा साफ नजर आ गया। सुरागों के आधार पर पुलिस बिचपुरी ब्लॉक के एक गांव तक पहुंची, जहाँ बदमाश वारदात के बाद छिपे थे।

मुठभेड़ में मारा गया अमन यादव

मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को बदमाशों के नाम और पते भी मिल गए। हालांकि, जानकारी लीक होने के बाद सभी आरोपी अपने-अपने घरों से फरार हो गए। पुलिस ने उनके तीन साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसी बीच मंगलवार सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी अमन यादव को घेर लिया। पुलिस की घेराबंदी देखते ही अमन ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह ढेर हो गया।

कारोबारी वर्ग में आक्रोश, पुलिस को मिला अल्टीमेटम

इस नृशंस हत्याकांड से शहर के कारोबारी वर्ग में भारी आक्रोश था। व्यापारियों ने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई और मुठभेड़ में एक आरोपी के मारे जाने से अब शहर में राहत की भावना देखी जा रही है।

Releated Posts

आगरा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की धर्मसभा रद्द, अनुमति से कई गुना अधिक पहुंची भीड़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: आगरा। शनिवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रस्तावित आशीर्वचन कार्यक्रम…

छापे के दौरान ही एक करोड़ की रिश्वत लेकर पहुंचा दवा कारोबारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: आगरा में केंद्र और राज्य के संयुक्त फार्मा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक बड़े…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

आगरा: 1300 किमी दूर मिलीं बहनें, 6 राज्यों में छापेमारी, 10 गिरफ्तार,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 21 जुलाई 2025 कोलकाता से मिलीं आगरा की लापता बहनें, धर्मांतरण रैकेट का हुआ खुलासा…

ByByHindustan Mirror NewsJul 21, 2025

फिरौती के लिए मासूम की हत्या, बोरी में भरकर तालाब किनारे फेंका शव

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 आगरा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top