हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025,
अलीगढ़, 23 अप्रैल 2025 — जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में नगर निकायों में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस समीक्षा बैठक में नगर निगम, नगर पालिकाएं एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारीगण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रमुख योजनाओं की समीक्षा

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त निधि तथा नगरीय अवसंरचना विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि:
- सभी योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए।
- प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक योजना का लाभ पारदर्शिता और ईमानदारी से पहुंचे।
- लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
स्वच्छता और जन स्वास्थ्य पर विशेष जोर

स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन का रूप देने की अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहरों की स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण और नालियों की सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि:
- संचारी रोगों से बचाव के लिए सफाई व्यवस्था में कोई कोताही न हो।
- जलभराव की स्थिति का स्थाई समाधान निकाला जाए।
- भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए।
- सार्वजनिक स्थानों पर लगे हैंडपंपों की मरम्मत तुरंत कराई जाए।
- गौवंशों के लिए पीने के पानी और छाया की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
- खराब स्ट्रीट लाइट्स की शीघ्र मरम्मत कराई जाए।
प्रगति रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया

बैठक में नगर निकायवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कुछ निकायों की सराहनीय प्रगति पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया, वहीं प्रगति में पिछड़ रहे अतरौली, इगलास एवं जट्टारी जैसे नगर निकायों को कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए गए।
उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि:
- विकास कार्यों की वास्तविक डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) जल्द से जल्द तैयार कर जिला कार्यालय को भेजी जाए।
उपस्थित अधिकारी
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज कुमार, सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, एवं पटल सहायक अर्पित शर्मा मौजूद रहे।