हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 27मार्च:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत 3 से 7 अप्रैल तक वाराणसी प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे गाजीपुर और मिर्जापुर का भी दौरा करेंगे। उनके इस दौरे को संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
संघ कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
अपने प्रवास के दौरान मोहन भागवत वाराणसी सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के संघ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष (2025) को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होगी। इसके अलावा, संगठन विस्तार, सामाजिक समरसता और राष्ट्रवाद को लेकर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा।
गाजीपुर और मिर्जापुर का भी दौरा
वाराणसी प्रवास के अलावा मोहन भागवत 5 और 6 अप्रैल को गाजीपुर और मिर्जापुर भी जाएंगे। इन जिलों में वे संघ कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे। साथ ही, संगठन की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
वाराणसी प्रवास के राजनीतिक और सामाजिक मायने
मोहन भागवत का यह दौरा लोकसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संघ का प्रभाव राजनीतिक स्तर पर भी देखा जाता है, इसलिए उनके प्रवास को आगामी चुनावों की रणनीति से भी जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा, वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन की भी संभावना जताई जा रही है।