हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 27 अप्रैल: 2025,
वाराणसी : लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार रात एक बड़ा हंगामा हुआ जब एक यात्री ने विमान में चिल्लाते हुए कहा कि उसके बैग में बम है। इस अफवाह के बाद फ्लाइट को रोक दिया गया और यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विमान और एयरपोर्ट की गहन जांच की। घंटों की जांच के बाद जब कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, तो विमान को दोबारा रवाना किया गया।
कनाडा के यात्री ने दी थी बम की धमकी
घटना शनिवार रात लगभग 10 बजे की है, जब वाराणसी से बैंगलोर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 499 उड़ान भरने के लिए तैयार थी। कनाडा के नागरिक निशांथ योहानाथन ने विमान में चिल्लाकर कहा कि उसके बैग में बम है। इसके बाद क्रू मेंबर ने तुरंत पायलट को सूचित किया और विमान को रनवे से वापस लाकर यात्रियों को उतार लिया।
सुरक्षा जांच के बाद राहत की सांस
सुरक्षा एजेंसियों, जिनमें सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बल शामिल थे, ने विमान और एयरपोर्ट की गहन जांच की। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या बम का पता नहीं चला। इसके बाद रविवार सुबह करीब 7:30 बजे विमान को 158 यात्रियों के साथ फिर से उड़ान भरने की अनुमति दी गई।
आफवाह फैलाने वाले यात्री को हिरासत में लिया गया
बम की अफवाह फैलाने वाले यात्री को हिरासत में लिया गया और एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों ने उसे फूलपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में पता चला कि वह यात्री शराब के नशे में था। पुलिस ने बताया कि यात्री के खिलाफ एयरपोर्ट एविएशन एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना यात्रियों के लिए बेहद तनावपूर्ण रही, जिन्होंने पूरी रात डर और चिंता में बिताई, लेकिन अंततः जांच में कोई भी खतरा नहीं पाया गया।