हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 3 मई : 2025,
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 3 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के नेताओं के बयानों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर कांग्रेस का रवैया राष्ट्रविरोधी ताकतों का हौसला बढ़ाता है।
“कांग्रेस आतंकवाद पर गंभीर नहीं” – संबित पात्रा
संबित पात्रा ने कहा,
“कांग्रेस और गांधी परिवार आतंकवाद को कभी गंभीरता से नहीं लेते। जब देश पर हमला होता है, कांग्रेस सबूत मांगती है और प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने पर सवाल उठाए जाते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के बयानों से सेना का मनोबल गिरता है और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश को फायदा मिलता है। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि
“हर दिन कोई न कोई नेता पाकिस्तान के समर्थन में बयान देता है, जो सीधे-सीधे दुश्मन को ऑक्सीजन देने जैसा है।”
सैफुद्दीन सोज और चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज के पुराने बयानों का भी उल्लेख किया, जिनमें पाकिस्तान के प्रति नरम रुख की बात कही गई थी।
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी पर भी हमला बोला। उन्होंने चन्नी के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने कथित तौर पर पुलवामा हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे।
“इसका क्या सबूत है कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी?” — चन्नी का बयान, जिससे बाद में उन्होंने किनारा कर लिया था।
‘CWC नहीं, अब कांग्रेस बन गई है PWC’ – पात्रा का व्यंग्य
संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस की वर्किंग कमिटी (CWC) अब “PWC – पाकिस्तान वर्किंग कमिटी” बन चुकी है। उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान के हितों को साधने का आरोप लगाया और कहा कि यह पार्टी अब राष्ट्रहित की बात करने से कतराती है।
राहुल और सोनिया गांधी पर भी गंभीर आरोप
संबित पात्रा ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सीधा हमला बोलते हुए कहा,
“कांग्रेस दुनिया की एकमात्र पार्टी है जिसे अपने नेताओं को चिट्ठी लिखकर यह निर्देश देना पड़ता है कि वे देश विरोधी बयान न दें। राहुल गांधी और सोनिया गांधी दिन में बैठकर घर में यह तय करते हैं कि किस नेता से क्या कहलवाना है।”
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास दोहरा रवैया है — पहले किसी नेता से बयान दिलवाया जाता है, फिर पार्टी उससे पल्ला झाड़ लेती है।